मध्याह्न भोजन में कीड़ा मिलने पर हंगामा

कांटी. प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय श्रीसियां में बुधवार को मध्याह्न भोजन योजना की खिचड़ी में कीड़ा मिलने से बच्चों ने खाने से इंकार कर दिया और हंगामा करने लगे़

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 9:13 PM

कांटी. प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय श्रीसियां में बुधवार को मध्याह्न भोजन योजना की खिचड़ी में कीड़ा मिलने से बच्चों ने खाने से इंकार कर दिया और हंगामा करने लगे़ बच्चों ने बताया कि एक बच्चे ने थाली में रखी खिचड़ी में उजला कीड़ा देखा. उसके बाद बच्चे ने शिक्षकों को जानकारी दी. वहीं कीड़ा मिलने के बाद अन्य बच्चों ने भी खिचड़ी नहीं खाया. बच्चों ने बताया कि कुछ दिन पहले भी भोजन में कीड़ा मिला था. प्रधानाध्यापक मोहन ठाकुर एवं शिक्षक रामजन्म भगत ने बताया कि एनजीओ की ओर से खाना की आपूर्ति की जाती है. बच्चे अक्सर भोजन की खराब गुणवत्ता की शिकायत करते हैं. उन्होंने बताया कि कीड़ा मिलने की सूचना मध्याह्न भोजन योजना प्रभारी को दी गयी है. विदित हो कि इसके पहले भी मध्य विद्यालय कोठियापुर सहित अन्य स्कूलों के भोजन में कीड़ा मिलने की शिकायत मिली थी. प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम यतन सिंह यादव ने कहा कि अभी शिकायत मेरे सामने नहीं आयी है़ आने के बाद कार्रवाई की जायेगी़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version