कांटी. प्रखंड अंतर्गत मानिकपुर नरोत्तम पंचायत स्थित नवसृजित राजकीय प्राथमिक विद्यालय मानिकपुर, तुरहा टोला के विद्यालय को शाहपुर पंचायत के मिर्जापुर में समायोजन किए जाने पर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर आक्रोश जताया. लोगों ने शिक्षा विभाग पर टोला के दलित, अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्ग के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. सड़क जाम किये जाने की सूचना पर प्रमुख कृपाशंकर शाही, मुखिया नवीन कुमार उर्फ शशि ठाकुर मौके पर पहुंचे. मुखिया ने स्थानीय वार्ड सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि को बुलाकर जानकारी ली. प्रमुख कृपाशंकर शाही ने कहा कि शिक्षा विभाग बच्चों को अशिक्षित बनाने का षडयंत्र कर रही है. कहा कि माई स्थान प्राथमिक विद्यालय का समायोजन श्रीसिया में किया है और प्रावि मानिकपुर का समायोजन मिर्जापुर में किया है. प्रखंड के शिक्षा विभाग के कर्मी सिर्फ उलटफेर में लगा है. वहीं मुखिया नवीन कुमार ने बताया कि उनको समायोजन की कोई जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा नहीं दी गयी. तीन माह पूर्व विद्यालय को दो मंजिला बनाया गया. साथ ही सबमर्सिबल, प्याऊ, बेंच-डेस्क आदि लगभग दस लाख रुपए की लागत से बनाया गया था. कहा कि इस टोला के छोटे-छोटे बच्चे घर से दो किमी दूर नहर के किनारे होकर समायोजित विद्यालय में जाने में असमर्थ हैं. उनके अभिभावक भी अनहोनी के डर से दूसरे स्कूल में बच्चों को भेजना नही चाहते हैं. मुखिया ने शिक्षा विभाग को गलती सुधारने का आग्रह किया है़ अन्यथा बीआरसी को बंद कर धरना पर बैठने को बाध्य हो जायेंगे. डीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि विद्यालय के भू दाता, मुखिया और स्थानीय लोगों के द्वारा प्रस्ताव मिलने पर प्रखंड के शिक्षा विभाग से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा. विद्यालय के अद्यतन जांच के बाद सही पाए जाने पर प्राइमरी डायरेक्टर को स्थिति से अवगत कराते हुए समायोजन रद्द करने की मांग की जायेगी. मौके पर नागेंद्र प्रसाद, शंभू सिंह, सनोज कुमार, दिनेश राम, मो खलील, सुरेंद्र ठाकुर, बीरेंद्र ठाकुर, रामबाबू साह, पप्पू कुमार, विक्रम कुमार के साथ बच्चों के अभिभावक मो रहमत. शत्रुघ्न कुमार, मो अंसारी,विश्वनाथ साह, मो सलीमुल्लाह, गजाला खातून, सुनील साह, सजीदन खातून, ललिता देवी, मिंटू देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है