डिग्री सेक्शन में अनाधिकृत प्रवेश को लेकर हंगामा, कर्मियों से उलझे

डिग्री सेक्शन में अनाधिकृत प्रवेश को लेकर हंगामा, कर्मियों से उलझे

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 2:37 AM

-परीक्षा नियंत्रक ने समझाकर अनाधिकृत प्रवेश करने वालों को निकाला बाहर मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू में डिग्री व टीआर के लिए अलग से एक संभाग बनाया गया है. इसमें अनाधिकृत प्रवेश वर्जित किया गया है. इसके बाद भी लगातार छात्र और अभिभावक इसमें प्रवेश करते हैं. गुरुवार को डिग्री सेक्शन में दो छात्र और एक अभिभावक ने जबरन प्रवेश का प्रयास किया. वहां तैनात गार्ड से बहस की और कर्मियों से भी विवाद किया. इसके बाद जबरन उसने गेट खुलवाकर भीतर प्रवेश किया. कर्मियों ने इसकी सूचना परीक्षा नियंत्रक को दी. परीक्षा नियंत्रक डॉ टीके डे मौके पर पहुंचे. उन्होंने छात्रों व अभिभावकों के प्रवेश का कारण पूछा. इसपर वे बताने लगे कि उनके पिता भी यहीं कार्य करते थे. वे डिग्री लेने आए हैं. परीक्षा नियंत्रक ने गोपनीयता का हवाला देते हुए उन्हें बाहर निकाला और चेतावनी दी. कहा कि इस सेक्शन में बाहरी किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगायी गयी है. ऐसे में यदि कोई जबरन प्रवेश करता है और रखे गोपनीय कागजातों में किसी प्रकार की छेड़छाड़ होती है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. डिग्री को वर्षवार किया जा रहा व्यवस्थित : परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि विश्वविद्यालय के पुराने टीआर कक्ष में स्पेश कम होने के कारण उसे जैसे-तैसे रखना पड़ता था. नये कक्ष में अब इसे वर्ष वार व्यवस्थित किया जा रहा है. इससे 40-50 वर्ष पुरानी टीआर को भी आसानी से खोजा जा सकेगा. टीआर नहीं मिलने के कारण डिग्री जारी करने में परेशानी होती थी. अब इस समस्या से आसानी से निजात पाया जा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version