जूरन छपरा के एक अस्पताल में महिला की मौत पर हंगामा
जूरन छपरा के एक अस्पताल में महिला की मौत पर हंगामा
महिला के गर्भ में था तीन शिशु, ऑपरेशन के बाद हुई महिला की मौत मुजफ्फरपुर. जूरन छपरा मेन रोड में स्थित एक अस्पताल में शुक्रवार को गर्भवती महिला की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ. मौके पर अफरातफरी की स्थिति बनी रही. परिजनों का आरोप था कि डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत हुई है. मृतका कुढ़नी प्रखंड के तुर्की छाजन गांव की रहने वाली थी. परिजनों ने अस्पताल में ही लाश रखकर हंगामा किया. अस्पताल प्रबंधन ने आक्रोशित परिजनो को समझाने का प्रयास किया. करीब एक घंटे बाद परिजन शांत हुए. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन और परिजनो ने आपस में समझौता कर लिया. घटना की जानकारी पर पहुंची ब्रह्मपुरा पुलिस ने मामले की जांच की. थानेदार सुभाष मुखिया ने बताया कि मृतका के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया. इस मामले में अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि एक गर्भवती महिला अस्पताल के इमरजेंसी में आई थी. जिनके पेट मे तीन बच्चे थे. स्थिति को देखने के बाद ऑपरेशन करने की जरूरत पड़ गई. तीन शिशु निकाला गया. पहले बच्चे का वजन दो किलो, जबकि एक बच्ची का वजन एक किलो 400 सौ और दूसरे का एक किलो 500 ग्राम था. दोनो बच्चियों का इलाज जूरन छपरा के दो नंबर रोड स्थित एक अस्पताल में चल रहा है. बच्चा स्वस्थ्य है. डॉक्टर ने बताया कि महिला का सफल ऑपरेशन हुआ था. उसे रूम में भी ले जाया गया था. दो घंटे बाद महिला को बेचैनी होने लगी थी. जिसके बाद उपचार किया गया. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए चार नंबर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भेजा गया. वहां पहुंचने के दौरान महिला की मौत हो गयी. मरीज को ह्दय रोग की बीमारी थी, लेकिन, मरीज या उसके परिजनो के द्वारा इसकी जानकारी नहीं दी गई थी. अस्पताल द्वारा महिला के जन्मे तीनो बच्चो के इलाज का खर्च उठाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है