नवविवाहिता की मौत पर हंगामा, तोड़फोड़
नवविवाहिता की मौत पर हंगामा, तोड़फोड़
मुजफ्फरपुर.अहियापुर थाना क्षेत्र के वीनू नगर में नवविवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. उसके गले पर रस्सी का निशान था. ससुराल वाले उसे एसकेएमसीएच में छोड़ फरार हो गये. इसके बाद एसकेएमसीएच में मायके पक्ष व ससुराल पक्ष के लोगों के बीच झड़प हो गयी. लड़के के चाचा को मृतका के मायके वालों ने बंधक बना लिया. एसकेएमसीएच के इमरजेंसी से लेकर मुख्य द्वार तक तकरीबन एक घंटे से अधिक समय तक अफरा-तफरी मचा रही. हंगामे की सूचना के बाद भी एसकेएमसीएच पुलिस नहीं पहुंची. जिसके बाद डायल 112 पर फोन कर मामले की जानकारी दी. पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ. हालांकि इस दौरान मृतक के परिजनों ने लड़के के पक्ष के घर पर जा कर तोड़फोड़ भी की. 4 महीने पहले दिसंबर में हुई थी शादी राजेपुर थाना के गवलीडीह के रहनेवाले दिनेश साह की बेटी अंजली कुमारी की शादी अहियापुर के वीनू नगर के शत्रुधन साह की पुत्री सूर्यवंशी कुमार से 4 दिसंबर 2023 को हुई थी. मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि 50 लाख रुपया दहेज में मांगा गया था. एक लाख रुपये बाकी थे. इसी लिए बेटी को मार डाला गया. उसने लड़के और उसकी मां को आरोपी बनाया है. मृतका के पिता ने बताया कि उसके रिश्तेदार के यहां से इसकी जानकारी मिली. इसके बाद एसकेएमसीएच में गए तो शव रखा हुआ था. मृतका के भाई राहुल कुमार ने बताया कि मम्मी-पापा से भी बात नहीं करने देते थे. सप्ताह में एक दो बार कभी-कभी सब साथ में रहकर बात कराते थे.अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि संदिग्ध स्थिति में नवविवाहिता की मौत हो गई है. दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया गया है. मायके पक्ष के लोगों के बयान के आधार पर आगे की कार्यवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है