मेडिकल ओवरब्रिज से यूपी के जड़ी- बूटी बेचने वाली की नाबालिग बेटी अगवा , दो को पुलिस ने उठाया

मेडिकल ओवरब्रिज से यूपी के जड़ी- बूटी बेचने वाली की नाबालिग बेटी अगवा , दो को पुलिस ने उठाया

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 1:04 AM

-अहियापुर थाने में बच्ची की मां ने तीन के खिलाफ दर्ज कराया प्राथमिकी-शादी की नीयत से अगवा करने का लगाया है आरोप -अहियापुर पुलिस लीची गाछी में लगातार कर रही छापेमारी मुजफ्फरपुर.यूपी के चित्रकूट जिला के जड़ी- बूटी बेचने वाले एक परिवार की नाबालिग बेटी एसकेएमसीएच ओवरब्रिज के पास लीची गाछी से रहस्यमयी ढंग से गायब हो गयी है. बच्ची शौच के लिए लीची गाछी में गयी थी. इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल पाया. उसकी छोटी बहन ने जानकारी दी है कि लीची गाछी में तीन- चार लड़के थे. उनके द्वारा ही अगवा करने की कोशिश की गयी है. पीड़ित परिवार एसकेएमसीएच ओवरब्रिज के समीप टेंट लगाकर रहता है. मामले को लेकर गायब लड़की की मां ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें स्थानीय तीन लड़कों को शादी की नीयत से अगवा करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत प्राथमिकी दर्ज कर ली है. तीनों नामजद आरोपियों के ठिकाने पर लगातार छापेमारी की जा रही है. इसके अलावा मेडिकल ओवरब्रिज से भिखनपुर तक लीची गाछी में स्मैकियर व नशेड़ियों के अड्डे पर छापेमारी की जा रही है. पुलिस नामजद तीन आरोपियों में से दो को उठा लिया है. लेकिन, शुक्रवार देर रात तक लड़की की बरामदगी नहीं हो पायी है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में अपहृत 13 वर्षीय बच्ची की मां ने बताया है कि वे लोग मेडिकल ओवरब्रिज के समीप टेंट लगाकर रहते हैं. उसके पति घूम- घूमकर जड़ी बूटी बेचते हैं. इसी क्रम में आसपास के लड़के घूमते- घूमते उनके टेंट के पास आ गए. एक लड़के ने चना के दाल का पैकेट रखकर चला गया. दूसरे लड़के ने आटा का पैकेट रख दिया. उसकी छोटी बेटी को बिस्कुट का पांच पैकेट दिया. इसके बाद वे कहने लगे कि किसी भी तरह की जरूरत होगी तो उनको याद कर लेना. जब उसके पति जड़ी- बूटी बेचने चले जाते थे तो तीनों उनके टेंट के पास पहुंच जाते थे. 20 जून को उसके पति जड़ी- बूटी बेचने के लिए अखाड़ाघाट चले गए. वह भी पति को दवा पहुंचाने के लिए टेंट से निकल गयी थी. इस बीच उसकी बेटी शौच के लिए लीची गाछी में गयी थी. उसके बाद वापस नहीं आयी. बच्ची ने बताया कि तीनों अंकल जो आते थे. वहीं दीदी के आसपास थे. अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि शादी की नीयत से अगवा करने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. नामजद तीन में से दो को पुलिस ने हिरासत में लिया है. लड़की की बरामदगी को रेड की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version