शहरी थानेदार आपसी समन्वय बढ़ाएं
शहरी थानेदार आपसी समन्वय बढ़ाएं
खास बातें
-समीक्षा के 11 दिन बाद सदर थाने पहुंचे डीआइजी -ली प्रोग्रेस रिपोर्ट, कई बिंदुओं पर दिये निर्देश-महत्त्वपूर्ण कांडों पर आइओ का बुलाकर की समीक्षा-सिटी एसपी समीक्षा बैठक में थाने में रहे मौजूद
मुजफ्फरपुर.
सदर थाने की समीक्षा के बाद दिये गए टास्क की प्रोग्रेस रिपोर्ट जानने के लिए डीआइजी बाबू राम सदर थाने पहुंचे. उन्होंने थानेदार अस्मित कुमार व आइओ को जिन-जिन बिंदुओं पर दिशा-निर्देश दिये थे, उसमें आगे क्या कार्रवाई की गयी, इसकी रिपोर्ट ली. हालांकि, थाना का भवन नहीं होने से रिकॉर्ड को अपडेट करने में देरी हो रही है. डीआइजी ने सभी रिकॉर्ड को अपडेट करने को कहा.पेंडिंग कांडों के निष्पादन को लेकर भी अभियान तेज करने के निर्देश दिये. सदर थाने के निरीक्षण के दौरान सिटी एसपी विक्रम सिहाग भी मौजूद थे.आइओ को बुलाकर उनसे अपडेट लिया
डीआइजी ने शहरी थानेदारों को भी बुलाकर आपस में समन्वय बढ़ाने के निर्देश दिये. इसके अलावा पिछले समीक्षा के दौरान जिन-जिन कांडों में आइजी ने दिशा निर्देश दिये थे, उसके आइओ को बुलाकर उनसे अपडेट लिया. 16 दिसंबर को तिरहुत रेंज के डीआइजी ने सदर थाने पहुंच कर निरीक्षण किया था. उन्होंने पेंडिंग कांडों के निष्पादन से लेकर महत्त्वपूर्ण कांडों में फरार चल रहे वांटेड अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये थे. थाने का मालखाना समेत सिरिस्ता के सभी रिकॉर्ड को अपडेट व सुरक्षित रखने का आदेश दिया था. वहीं, जहां-जहां कमियां मिली थीं, उसको दुरुस्त करने का आदेश दिया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है