Loading election data...

उर्दू का उपयोग आमलोगों के जीवन में बेहतर ढंग से हो : डीएम

उर्दू का उपयोग आमलोगों के जीवन में बेहतर ढंग से हो : डीएम

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 1:32 AM
an image

फरोग-ए-उर्दू सेमिनार सह मुशायरा व कार्यशाला

मुजफ्फरपुर.

फरोग-ए-उर्दू सेमिनार सह मुशायरा व कार्यशाला का आयोजन डीआरसीसी सभागार में किया गया. जिसका उदघाटन करते हुए डीएम सुब्रत कुमार सेन ने करते हुए कहा कि उर्दू का प्रयोग केवल सरकारी कार्यालय में नहीं बल्कि आमलोगों के जीवन में भी बेहतर ढंग से हो. इसको लेकर राज्य सरकार द्वारा किये गये प्रयास की सराहना की गयी. उन्हें अल्पसंख्यक समुदाय के विकास पर चर्चा करते हुए विस्तार से इसकी जानकारी दी. उन्होंने इस तरह के कार्यक्रम और किये जाने पर जोड़ दिया. मुशायरा में मुख्य अतिथि एलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ ओपी राय, बंदोबस्त पदाधिकारी फिरोज अख्तर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी वैद्यनाथ प्रसाद, डीपीओ इंद्र कुमार कर्ण, डीपीओ योजना मनोज कुमार, एसडीओ पूर्वी अमित कुमार, मो नूर आलम खा, मो शब्बीर अंसारी, मो सोहराब, मो शाहिद ने अपने-अपने विचार रखे. इसके बाद मशहूर कवि एमआर चिश्ती, डॉ जलाल आसगर फरीदी, अमीर हैदर अली, सइद कादरी, महफूज आरीफ, डॉ शिबगतुल्लाह हमीदी, अविनाश भारती, डॉ आरती, मो ताहीरूद्दीन ताहीर, मो नूह आलम ने अपने फन से जलवे बिखेरे. कार्यक्रम का संचालन कोषागार पदाधिकारी वैसुर रहमान अंसारी ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि हमें जितनी हिंदी प्यारी है, उतनी ही उर्दू भी. संयोजक अनुवाद पदाधिकारी उर्दू भाषा कोषांग इशरत जहां ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version