तीन माह के अंदर 90 फीसदी बच्चों का नियमित टीकाकरण करें : सीएस
तीन माह के अंदर 90 फीसदी बच्चों का नियमित टीकाकरण करें : सीएस
-90 प्रतिशत से कम टीकाकरण वाले प्रखंडाें पर कार्रवाई की चेतावनी मुजफ्फरपुर. जिला में नियमित टीकाकरण के गिरते प्रदर्शन को सिविल सर्जन ने गंभीरता से लिया है. अगले तीन माह के अंदर 90 फीसदी का लक्ष्य रखा गया है. इस संबंध में सिविल सर्जन डाॅ अजय कुमार ने सभी पीएचसी प्रभारियाें काे सख्त निर्देश दिये हैं. सीएस ने कहा कि एचएमआइएस पाेर्टल पर टीकाकरण का आच्छादन काफी कम है. यह काफी अशाेभनीय है. सीएस ने सभी प्रभारियाें काे गाइडलाइन जारी कर 90 प्रतिशत से कम टीकाकरण वाले प्रखंडाें पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी. वर्तमान में जिला में 80 फीसदी बच्चाें का ही पूर्ण टीकाकरण हुआ है. सीएस ने कहा है कि प्रखंड स्तरीय टास्क फाेर्स की बैठक बीडीओ की अध्यक्षता में हाेगी. इसमें सहयाेगी विभाग के प्रतिनिधि अनिवार्य रूप से शामिल हाेंगे. डिजिटल माइक्राेप्लान की नियमित रूप से समीक्षा कर इसे अपडेट किया जाएगा. अलग से कम्युनिकेशन प्लान भी तैयार किया जाएगा.आशा दिवस के लिए सर्वे ड्यू लिस्ट व यूविन पर पंजीकरण के लिए उन्मुखीकरण कराया जाएगा. शत प्रतिशत सर्वे पंजी काे अद्यतन करवाते हुए 6 वर्ष आयु वर्ग तक के सभी बच्चाें व गर्भवती महिलाओं काे चिह्नित कर उसका मूल्यांकन एएनएम, आशा, फलिलेटर, सुपरवाइजर, उत्प्रेरक आदि काे छुटे हुए बच्चे काे सर्वे पंजी में शामिल किया जाएगा. सर्वे पंजी के आधार पर 6 वर्ष आयु वर्ग तक के बच्चे व गर्भतवी जाे टीकाकरण से छूटे हुए हैं, उनकी सूची तैयार कर अद्यतन ड्यू लिस्ट में शामिल कर टीकाकरण किया जाएगा. टीकाकरण से उत्पन्न कचरे का निस्तारण वेस्ट मैनेजमेंट से होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है