जेइ से बचाव के लिए चलेगा टीकाकरण अभियान
जेइ से बचाव के लिए चलेगा टीकाकरण अभियान
मुजफ्फरपुर. जैपनीज इंसेफ्लाइटिस से बचाव के लिए राज्य के अति प्रभावित 12 जिलों में टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा. इस टीके काे सभी बच्चों को देने का निर्णय लिया गया है.
राज्य स्वास्थ्य समिति ने टीकाकरण के लिए सिविल सर्जन काे निर्देश दिये हैं. कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने कहा है कि पिछले कुछ वर्षाें से गर्मी के माैसम में एइएस-चमकी बुखार से मुजफ्फरपुर सहित 12 जिला प्रभावित रहते हैं. बीमारी के अनेक कारण हैं. उनमें जेइ संक्रमण भी एक कारण है.जापानी इंसेफेलाइटिस के संक्रमण से बचाव के लिए नौ माह से दो साल तक के बच्चाें काे जेइ, खसरा व रूबैला का टीका नियमित टीका दिया जाता है. उन्होंने कहा कि मानसून प्रारंभ हाेते ही जेइ के मामले आने लगते हैं. इस बार जेइ का टीका देने के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा. कार्यपालक निदेशक के निर्देश के बाद सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी काे शीघ्र अभियान चलाकर जेइ टीकाकरण करने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है