22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस साल की बच्ची समेत सात मरीजों में डेंगू की पुष्टि

जिले में अब हर दिन डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. नये इलाके से भी केस आ रहे हैं. रविवार व सोमवार को सात नये डेंगू मरीज मिले हैं.

मुजफ्फरपुर. जिले में अब हर दिन डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. नये इलाके से भी केस आ रहे हैं. रविवार व सोमवार को सात नये डेंगू मरीज मिले हैं. ये मरीज मीनापुर, मुशहरी और कटरा, गायघाट, सरैया और शहरी क्षेत्र के बताये गये हैं. डेंगू के मिले मरीजों में एक दस साल की बच्ची भी शामिल है. एसकेएमसीएच में डेंगू जांच के दौरान इसकी पुष्टि हुई है. सितंबर माह से जिले में अब तक डेंगू के कुल 95 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. नये इलाके में डेंगू मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गयी है. जारी आंकड़ों के अनुसार जहां मरीज नहीं थे, वहीं इन इलाकों में भी डेंगू के मरीज मिले हैं. डेंगू के मिले मरीज की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं हैं. वह अपने गांव में ही रह रहे हैं. डॉ सुधीर कुमार, जिला वेक्टर जनित रोग अधिकारी ने कहा कि मौसम में कभी गर्मी तो नरमी के चलते जिले में डेंगू का भी प्रकोप बढ़ने लगा है. डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में कराया जा रहा छिड़काव मलेरिया विभाग डेंगू प्रभावित गांवों में मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए दवाइयों का छिड़काव करा रहा है. जिला मलेरिया विभाग द्वारा लार्वा की जांच के लिए डोमेस्टिक ब्रीडर चेकर नियुक्त किया है. इनके द्वारा अब तक जांच की गयी है, जिनमें कोई लार्वा नहीं मिला है. जहां जलजमाव है, उस स्थल की साफ सफाई कर हटवाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें