वैशाली एक्सप्रेस के साथ कई नियमित ट्रेन 6 से 11 घंटे लेट
वैशाली एक्सप्रेस के साथ कई नियमित ट्रेन 6 से 11 घंटे लेट
मुजफ्फरपुर.
वैशाली एक्सप्रेस के साथ कई नियमित ट्रेन दिल्ली से आने में लेट हो रही है. गाड़ी संख्या-12554 वैशाली एक्सप्रेस शुक्रवार को करीब 6 घंटे लेट मुजफ्फरपुर पहुंची. शाम के समय खुलने वाली ट्रेन कुहासा के कारण गाजियाबाद के बाद से लेट हो रही है. वहीं चौंकाने वाली स्थिति है कि दो जनवरी को एक घंटे रि-सिड्यूल हो कर खुली गाड़ी संख्या-12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 11 घंटे लेट चल रही है. देर रात छपरा पहुंची. गाड़ी संख्या-02564 नयी दिल्ली से चार घंटे लेट आयी.सोनपुर मंडल के डीआरएम आज प्रोजेक्ट की करेंगे समीक्षा
सोनपुर मंडल के डीआरएम शनिवार को मुजफ्फरपुर से होते हुये बरौनी जायेंगे. उसके बाद लौटने के क्रम में डीआरएम मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे. यहां पुनर्विकास योजना के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण करेंगे. वहीं प्लेटफॉर्म संख्या-7 और 8 का भी जायजा ले सकते है. बता दें कि जंक्शन के चौतरफा निर्माण कार्य चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है