वैशाली एक्सप्रेस में बच्चे की तबीयत बिगड़ी, 13 मिनट रुकी रही ट्रेन
वैशाली एक्सप्रेस में बच्चे की तबीयत बिगड़ी, 13 मिनट रुकी रही ट्रेन
मुजफ्फरपुर. दिल्ली से आ रही 12554 वैशाली एक्सप्रेस में आठ वर्ष के बच्चे की तबीयत खराब हो गयी. जंक्शन पर दोपहर के 2.43 बजे गाड़ी पहुंची. आरपीएफ की टीम चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान ट्रेन के बी-टू में सहरसा के लिए यात्रा कर रहे सुनील यादव दौड़ कर आरपीएफ के नजदीक पहुंचे. उन्होंने अपने बेटे आशीष कुमार के पेट में बहुत दर्द होने की बात कही. आरपीएफ ने इसकी सूचना ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर व डॉक्टर को दी. रेलवे के डॉक्टरों की टीम आई, जो कोच में पहुंचकर पीड़ित बच्चा का प्राथमिक उपचार की. कुछ ही देर में बच्चा को दर्द से आराम मिल गया. बाद में बच्चे के पिता ने स्थिति ठीक होने की बात कहते हुए यात्रा जारी रखने की बात कही. वहीं 13 मिनट रुकने के बाद 14:56 बजे गाड़ी स्टेशन से रवाना हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है