वैशाली- गरीब रथ सहित कई अहम ट्रेनों का मार्ग बदला

वैशाली- गरीब रथ सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का मार्ग बदला

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 12:26 AM

-गोंडा -बुढ़वल में एनआई कार्य के कारण मार्ग बदला, एक ट्रेन का परिचालन रद्द मुजफ्फरपुर. गोंडा-बुढ़वल तीसरी लाइन के कमीशनिंग के लिए एनआई कार्य होना है .ऐसे में वैशाली, गरीब रथ सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेन के मार्ग में बदलाव किया गया है. जिसके तहत 2 जुलाई को नयी दिल्ली एवं सीतामढ़ी से खुलने वाली गाड़ी सं. 04004-04003 नयी दिल्ली-सीतामढ़ी-नयी दिल्ली स्पेशल का परिचालन रद्द किया गया है,इसके साथ ही सहरसा से 29 जून को खुलने वाली गाड़ी सं. 22551 दरभंगा-जलंधर सिटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग, मनकापुर-अयोध्याधाम-अयोध्या कैंट-बाराबंकी-लखनऊ-रोजा के रास्ते चलायी जायेगी. सहरसा से 01, 02, 03 एवं 04 जुलाई, को खुलने वाली 12553 सहरसा-नयी दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस मनकापुर-अयोध्या धाम जं.-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी. सहरसा से 01 जुलाई, को खुलने वाली 12203 सहरसा-अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या धाम जं.-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलेगी, दरभंगा से 29 जून एवं 01, 02, 03 एवं 04 जुलाई को खुलने वाली 02569 दरभंगा-नयी दिल्ली स्पेशल मनकापुर-अयोध्या धाम जं.-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते, दरभंगा से 29 जून को खुलने वाली 05537 दरभंगा-दौराई स्पेशल बस्ती-मनकापुर-अयोध्या धाम जं.-अयोध्या कैंट-बाराबंकी-लखनऊ-रोजा के रास्ते, बरौनी से 29 जून, 01, 02, 03 एवं 04 जुलाई, को खुलने वाली 02563 बरौनी-नयी दिल्ली स्पेशल मनकापुर-अयोध्या धाम जं.-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते, बरौनी से 01, 02 एवं 03 जुलाई को खुलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या धाम जं.-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते, बरौनी से 01 जुलाई को खुलने वाली 12521 बरौनी-एरणाकुलम एक्सप्रेस, मनकापुर-अयोध्या धाम जं.-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते, बरौनी से 01 जुलाई को खुलने वाली 04061 बरौनी-दिल्ली स्पेशल मनकापुर-अयोध्या धाम जं.-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते, मुजफ्फरपुर से 01, 02, 03 एवं 04 जुलाई को खुलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या धाम जं.-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते, मुजफ्फरपुर से 29 जून को खुलने वाली 04313 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या धाम जं.-अयोध्या कैंट-बाराबंकी-लखनऊ-रोजा के रास्ते, कटिहार से 02 जुलाईको खुलने वाली गाड़ी सं. 09190 कटिहार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या धाम जं.-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी. इसके अलावे गाड़ी सं. 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस कटिहार से 03 जुलाई को 165 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी, गाड़ी सं. 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस गुवाहाटी से 03 जुलाई को 165 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version