मुख्यमंत्री व नए वर्ष के स्वागत को तैयार वाल्मीकि टाइगर रिजर्व

प्रगति यात्रा को लेकर सूबे के मुखिया नीतीश कुमार का 23 दिसंबर को वाल्मीकिनगर के घोटवा टोला में आगमन होने जा रहा है. जिसको लेकर जिला प्रशासन टोला के चौमुखी विकास के लिए कार्यों के निष्पादन में लगा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 8:48 PM

वाल्मीकिनगर. प्रगति यात्रा को लेकर सूबे के मुखिया नीतीश कुमार का 23 दिसंबर को वाल्मीकिनगर के घोटवा टोला में आगमन होने जा रहा है. जिसको लेकर जिला प्रशासन टोला के चौमुखी विकास के लिए कार्यों के निष्पादन में लगा है. वहीं वीटीआर प्रशासन द्वारा जंगल कैंप, वाल्मीकि विहार होटल, इको पार्क, झूला, गोलघर सहित अन्य पर्यटक स्थलों का रंग रोगन कर नया लुक देने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है. ताकि नए वर्ष और मुख्यमंत्री के स्वागत में कोई कोर कसर ना रह सके. इस बाबत वाल्मीकिनगर रेंजर शिवकुमार राम ने बताया कि नए वर्ष और मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर वीटीआर को और ज्यादा सुंदर बनाया जा रहा है. ताकि यहां की सुंदरता पर्यटक और मुख्यमंत्री को लुभा सके. इसको लेकर जंगल कैंप, दो सेल्फी प्वाइंट जिसमें एक बैल गाड़ी और दूसरा नाव है पर बनाया जा रहा है. जो पर्यटक को खूब लुभाएगा. उन्होंने बताया कि सूबे के मुखिया वन पथ से घोटवा टोला की ओर जा सकते हैं. इसे देखते हुए जटाशंकर से घोटवा टोला तक जंगल सफारी के वन पथ का साफ सफाई तथा सुगम बनाने के लिए सड़क को रोड रोलर से बराबर किया जा रहा है. जिससे की आवागमन में कोई परेशानी ना हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version