गुरु पूर्णिमा के दिन होगा वन महोत्सव माह का शुभारंभ
गुरु पूर्णिमा के दिन होगा वन महोत्सव माह का शुभारंभ
मुजफ्फरपुर. वसुधा कल्याण आश्रम परिवार के पर्यावरण संरक्षण-संवर्धन संबंधी प्रकोष्ठ ‘श्री तरुमित्र प्रज्ञा परिषद् एवं वरुणाराधना’ की ओर से रविवार को बैठक की गयी. इस दौरान वन महोत्सव माह के आयोजन का कार्यक्रम तय किया गया. आश्रम के प्रतिष्ठाता आध्यात्मिक गुरु आचार्य पावन महाराज ने इसकी जानकारी दी. बताया कि कल्याण परिवार समस्त वसुधा में ‘प्रकृति-उपासना-विधान’ की पुनर्स्थापना को लेकर दृढ़संकल्पित हैं. इसी के तहत 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर वन महोत्सव माह का शुभारंभ होगा. यह महोत्सव पूरे एक माह चलेगा. श्रावण पूर्णिमा रक्षाबंधन को इसका समापन होगा. इसमें जन-जन की भागीदारी सुनिश्चित कर वृहद पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा. आश्रम की गुरु मां मनोरमा, वरुणाराधना के प्रदेश अध्यक्ष नरेश कश्यप, श्री तरुमित्र प्रज्ञा परिषद् के अध्यक्ष देवेश्वर कुमार, स्वयं के प्रबंध निदेशक गौरव रंजन, आरोग्यम् के अध्यक्ष डॉ कौटिल्य स्वरूप, मैत्रेयी संघ की अध्यक्ष डॉ अंजलि स्वरूप, आईटी प्रमुख विशाल कुमार, मीडिया प्रभारी सत्य प्रकाश, गुंजन राकेश, खुशी वर्मा, कियान व अन्य सदस्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है