दिल्ली के गणतंत्र दिवस परेड में विशिष्ट अतिथि होंगे मुखिया वरुण सरकार
दिल्ली के गणतंत्र दिवस परेड में विशिष्ट अतिथि होंगे मुखिया वरुण सरकार
राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे मुजफ्फरपुर जिले का प्रतिनिधित्व पहली बार मुखिया बन बदली मकसूदपुर पंचायत की तस्वीर प्रतिनिधि, मीनापुर जिले के मीनापुर प्रखंड की मकसुदपुर पंचायत के मुखिया वरुण सरकार इस साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशेष अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. पंचायती राज विभाग के परियोजना निदेशक आनंद शर्मा के पत्र के आलोक में बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने इन्हें गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने की सूचना दी है. वरुण सरकार दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय परेड कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेंगे. इसके लिए वे अपनी पत्नी के साथ 24 जनवरी की शाम ट्रेन से पटना से रवाना हो गये़ किन वजहों से स्पेशल गेस्ट के रूप में हुआ चयन वरुण सरकार पहली बार मकसूदपुर पंचायत से मुखिया पद का चुनाव जीत कर आये हैं. यह पंचायत विधायक मुन्ना यादव का भी गृह पंचायत है. किन वजहों से इन्हें स्पेशल गेस्ट बनाया गया है. इसकी रिपोर्ट बीडीओ ने डीएम को भेजी है. बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि कुल चिन्हित 10 योजना, थीमो में छह थीम, योजनाओं में 90 प्रतिशत से ज्यादा उपलब्धि प्राप्त की गयी है. हर घर नल-जल योजना में 98 प्रतिशत, प्रधानमंत्री इंद्रधनुष योजना में 96 प्रतिशत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में 94 प्रतिशत, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में 91 प्रतिशत, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में 97 प्रतिशत, प्रधानमंत्री पोषण योजना में 92 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की है. बेहतर कार्यों से बदल दी पंचायत की तस्वीर मकसूदपुर के मुखिया वरुण सरकार ने कम समय में पंचायत की तस्वीर बदल दी है. स्वच्छता, जल-नल की व्यवस्था, औषधालयों, प्रकाश, सड़कों, कुओं की सफाई व मरम्मत, जन्म-मृत्यु व अन्य प्रमाण पत्रों को लेकर बेहतर काम किया है. बीमारियों की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया है. श्मशान व कब्रिस्तान की देखभाल को प्राथमिकता दी गयी है. गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेना फख्र की बात : मुखिया मुखिया वरुण सरकार ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के राष्ट्रीय परेड में भाग लेना उनके लिए फख्र की बात है. उन्हें विकास कार्यों में पहले से अब और ज्यादा अभिरुचि बढेगी, जिससे पंचायत का विकास और तेजी से हो सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है