जम्मूतवी स्टेशन पर एनआइ वर्क, मौर्यध्वज सहित कई ट्रेनें रद्द
जम्मूतवी स्टेशन पर एनआइ वर्क, मौर्यध्वज सहित कई ट्रेनें रद्द
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य चल रहा है. ऐसे में प्री-नॉन इंटरलॉकिंग-नॉन इंटलाकिंग कार्य को लेकर कई ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों में रद्द करने के साथ परिचालन में बदलाव किया गया है. जिसमें गाड़ी सं. 15655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस – 19, 26 जनवरी व 02, 09, 16, 23 फरवरी तथा 02 मार्च को रद्द किया गया है. इसी तरह गाड़ी सं.15656 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस – 22, 29 जनवरी एवं 05, 12, 19, 26 फरवरी तथा 05 मार्च को, गाड़ी सं. 12491 बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस – 09, 16, 23 फरवरी तथा 02 मार्च को, गाड़ी सं. 12492 जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस – 07, 14, 21 एवं 28 फरवरी को, गाड़ी सं. 15098 जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस – 04 मार्च को रद्द किया गया है.आंशिक समापन-प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है