दीपक 15- मुन्ना शुक्ला से वीणा देवी ने किया चार लाख अधिक खर्च
Veena Devi spent four lakh more than Munna Shukla
वीणा देवी का खर्च 28 लाख तो मुन्ना शुक्ला ने किया 24 लाख उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर वैशाली लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों ने अब तक के खर्चे का हिसाब गुरुवार को राज्य कर विभाग स्थित व्यय कोषांग को सौंपा. यहां खर्चे की जांच के लिए बनायी गयी टीम के समक्ष वैशाली के 15 प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों ने हिसाब दिया. 11 मई के बाद से चुनावी खर्चे में एनडीए प्रत्याशी वीणा देवी सबसे आगे रहीं. उन्होंने 19 लाख 83 हजार 33 रुपये के खर्चे का हिसाब दिया. इससे पहले वीणा देवी ने आठ लाख 30 हजार का हिसाब दिया था. अब तक वीणा देवी ने 28 लाख 13 हजार 33 रुपये खर्च किये. इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी मुन्ना शुक्ला ने दूसरी स्कूटनी में 15 लाख 73 हजार 429 रुपये का हिसाब दिया. इससे पहले उन्होंने सात लाख 99 हजार खर्च किया था. मुन्ना शुक्ला ने अब तक 23 लाख 72 हजार 429 रुपये खर्च किये. व्यय प्रेक्षक ने सभी के खर्चे की स्कूटनी की. व्यय कोषांग के नोडल पदाधिकारी जाकिर अली अंसारी ने बताया कि दूसरी स्कूटनी में वैशाली लोकसभा के सभी 15 प्रत्याशी चुनावी खर्चे की एक कॉपी जमा की है. स्कूटनी के अनुसार प्रत्याशी सबसे अधिक खर्च रैली और जनसंपर्क अभियान में कर रहे हैं. वैशाली संसदीय क्षेत्र की तीसरी स्कूटनी 23 मई को होगी, जबकि मुजफ्फरपुर की स्कूटनी 18 मई को निर्धारित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है