16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन कोषांग एलएस कॉलेज में शिफ्ट, गाड़ियों की जब्ती शुरू

वाहन कोषांग एलएस कॉलेज में शिफ्ट, गाड़ियों की जब्ती शुरू

मुजफ्फरपुर.मुजफ्फरपुर लोकसभा चुनाव के लिए वाहन कोषांग बुधवार को पूरी तरह से एलएस कॉलेज कैंपस में शिफ्ट हो गया. अलग-अलग टीम ने गाड़ियों की धड़-पकड़ शुरू कर दी. डीटीओ ऑफिस के सभी कर्मी व ऑपरेटर की इसमें डयूटी लगी है. ऐसे में चुनाव अवधि में डीटीओ ऑफिस में कामकाज प्रभावित रहेगा. वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीटीओ सुशील कुमार ने बताया कि कोषांग पूरी तरह से एक्टिवेट हो गया है. सभी पदाधिकारी व कर्मी काम में जुटे हुए हैं. कोषांग में कार्यरत कर्मी प्रतिनियुक्त स्थल पर समय से उपस्थित रहते हुए दायित्व का निर्वहन करेंगे. कोषांग के कैंपस में गाड़ी के आते ही गेट पर उसकी इंट्री होगी. इसके बाद उसका लॉगबुक खोलकर मैदान में चिह्नित जगह पर गाड़ियों को खड़ा करायेंगे.लॉगबुक खोलने के साथ ही चालकों को खुराकी का पैसा मुहैया कराना है. सारे रिकॉर्ड की ऑनलाइन इंट्री विभाग के वेबसाइट पर की जायेगी. लॉगबुक खोलने के साथ वाहन मालिक, चालक व चालक के सहयोगी का मोबाइल नंबर का रिकॉर्ड रखेंगे. इस बार गाड़ी की रवानगी के दौरान उसमें तय दूरी व माइलेज के हिसाब से ईंधन की आपूर्ति होनी है. ऐसे में गाड़ी पार्किंग के समय ध्यान रखेंगे कि गाड़ी के पास फ्यूल टैंक पहुंच सके. वहीं रिजर्व गाड़ी की अलग कतार होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें