मुजफ्फरपुर.शहर में बारिश से ठीक पहले स्मार्ट सिटी के सीवरेज व ड्रेनेज प्रोजेक्ट पर काम करने वाली एजेंसी ने गड्ढा खोद कंपनीबाग, सरैयागंज टावर व सिकंदरपुर रोड को बर्बाद कर दिया है. रातों-रात गड्ढे की खुदाई कर सीवरेज को मेनहोल व कल्वर्ट निर्माण के बाद मिट्टी डाल भर दिया गया. इससे शनिवार को पूरे दिन इन गड्ढों में गाड़ियां फंसी रही. वहीं, मिट्टी व धूल उड़ने से आसपास के घरों व दुकानों में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई. बता दें कि सिकंदरपुर मोड़ के समीप प्री-कॉस्ट कल्वर्ट का निर्माण हो रहा है. वहीं, सरैयागंज टावर-सिकंदरपुर रोड के अलावा कंपनीबाग रोड सदर अस्पताल मोड़ तक सीवरेज का कार्य चल रहा है. इससे इन दोनों रोड को खोद एजेंसी जगह-जगह गड्ढे कर दिया है. इससे जाम की भी भीषण समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है. शनिवार को पूरे दिन इन गड्ढों के कारण राहगीरों को परेशानी हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है