मैदान में उड़ रही धूल, रात में मच्छर से परेशान हैं चालक

एलएस कॉलेज कैंपस में बने वाहन कोषांग में गाड़ियां खड़ी हो चुकी हैं. सभी चालक मैदान में गाड़ी के बगल में सीट निकालकर या गमछा बिछाकर पूरी रात गुजारते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:03 PM

मुजफ्फरपुर. एलएस कॉलेज कैंपस में बने वाहन कोषांग में गाड़ियां खड़ी हो चुकी हैं. सभी चालक मैदान में गाड़ी के बगल में सीट निकालकर या गमछा बिछाकर पूरी रात गुजारते हैं. चालकों ने बताया कि मैदान में बहुत धूल है इस पर पानी छिड़काव करना चाहिए हमलोग भी इंसान है. चलती हुई गाड़ी में गर्मी नहीं लगती है. लेकिन यहां तो तीन दिन से गाड़ी खड़ी है. गर्मी अधिक है ऐसे में खड़ी गाड़ी आप नहीं रह सकते. थोड़े बहुत जो पेड़ पौधे हैं उसके नीचे जमीन पर किसी तरह दिन व रात काटते हैं. रात में मच्छर का आतंक है इस कारण परेशानी हो रही है. बस किसी तरह यहां रहने को मजबूर है. गाड़ी छोड़कर कही जा भी नहीं सकते हैं. जब जब थोड़ी हवा चलती है धूल से परेशानी बढ़ जाती है. पीने के पानी का टैंकर लगा है गर्मी के कारण जल्द गर्म हो जाता है. चाय, नाश्ता, भोजने के लिए सुबह व शाम को बाहर जाना पड़ता है. ऐसे में कम से कम धूल व मच्छर से तो बचाव की व्यवस्था की जाये ताकि थोड़ी राहत मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version