लेफ्ट कट में बाधा बन रहीं सड़कों की चौड़ाई, जाम में अटक रहे वाहन
लेफ्ट कट में बाधा बन रहीं सड़कों की चौड़ाई, जाम में अटक रहे वाहन
कलमबाग सहित कई चौराहों के सिग्नल पर लेफ्ट कट शुरू
लेफ्ट कट को फ्री रखने का नियम, पर सुविधा का लाभ नहींवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखने के लिए कलमबाग चौक, हरिसभा चौक सहित अन्य स्थानों पर बायें ओर जाने के लिए ग्रीन सिग्नल चालू किया गया है. लेकिन बायीं ओर की लेन जाम रहने से लेफ्ट कट को फ्री करना कारगर होता नहीं दिख रहा है. क्योंकि जहां भी लेफ्ट कट फ्री होता है, वहां बायें जाने वालों के लिए सड़क के मोड़ को सुगम बनाया जाता है, लेकिन यहां हर अहम सिग्नल के पास ब्रेकर बना हुआ है. कहीं-कहीं सड़कों की हालत जर्जर है.सडक चौड़ी नहीं, नतीजा वाहन बायें से नहीं जा पाते
प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के समीप बने ट्रैफिक सिग्नल पर सरैयागंज टावर की ओर से जा रहे वाहन को सदर अस्पताल रोड व सदर अस्पताल रोड से टावर व रेडक्रॉस की ओर जाने के लिए लेफ्ट कट फ्री का सिग्नल होता है. लेकिन इन दोनों जगहों पर जाम होने कारण वाहन सवार लेफ्ट कट होकर नहीं निकल पाते. सदर अस्पताल रोड से आने वाले सिग्नल पर पहुंचते हैं तो वहां सड़क की चौड़ाई इतनी है कि एक साथ लाइट के पास दो ऑटो खड़ा होने के बाद इतनी भी जगह नहीं बचती कि बायीं ओर एक साइकिल भी गुजर जाये. ऐसे में लंबी लाइन लग जाती है. ठीक इसी प्रकार सरैयागंज टावर की ओर से आने वाले वाहन जो जिन्हें सदर अस्पताल रोड में जाना है, वहां भी मोड़ के पास जाम व सड़क कम चौड़ी होने के कारण इसका लाभ नहीं मिल पाता है.ऑटो का अवैध स्टैंड होने से लग रहा जाम
इमली चट्टी चौराहे से माड़ीपुर ओवरब्रिज पर चढ़ने के लिए लेफ्ट कट को फ्री किया गया, लेकिन वहां ट्रैफिक सिग्नल के मोड़ के पास ऑटो का अवैध स्टैंड है. ऐसे में जाम की स्थिति बनी रहती है. इसी तरह माड़ीपुर चौक पर लगे ट्रैफिक सिग्नल पर भी कभी लेफ्ट कट फ्री का सिग्नल रहता है तो कभी नहीं रहता. यहां बटलर की ओर से आने वाले बायें होते सीधे पावर हाउस की ओर से लेफ्ट कट फ्री होने पर निकल सकते हैं, लेकिन यहां चौड़ाई कम होने के कारण जाम लगता है.