सप्तक्रांति ट्रेन में वेंडर ले जा रहा था शराब, वीडियो आया

सप्तक्रांति ट्रेन में वेंडर ले जा रहा था शराब, वीडियो आया

By Prabhat Khabar Print | June 30, 2024 2:08 AM

-सिसवा बाजार स्टेशन का मामला, रेलवे महकमे में हलचल तेज-एसपी, जीआरपी गोरखपुर व कप्तानगंज, आरपीएफ ने कार्रवाई के दिये निर्देश मुजफ्फरपुर. सिसवा बाजार रेलवे स्टेशन परिसर से सप्तक्रांति एक्सप्रेस में शराब ले जाते हुए वेंडर का वीडियो सामने आया है. इसपर शनिवार को रेलवे के अधिकारियों की हलचल तेज हो गयी. इस वीडियो को रेलवे के बड़े अधिकारियों के साथ आरपीएफ को टैग कर शिकायत की गयी. वहीं जीआरपी पड़रौना सवालों के घेरे में आ गया है. जिसके बाद मामले में एसपी जीआरपी गोरखपुर ने संज्ञान लिया. इधर, मामले में जीआरपी चौकी प्रभारी पड़रौना को जांच व आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं. वहीं आरपीएफ नॉर्थ इस्टर्न रेलवे ने भी तत्काल कार्रवाई की बात कही है. मामले में आरपीएफ कप्तानगंज की ओर से बताया गया कि रेलवे स्टेशन सिसवा बाजार पर असामाजिक तत्वों के खिलाफ निगरानी व कानून सम्मत कार्रवाई की जा रही है. वहीं ट्वीट कर एसपी जीआरपी गोरखपुर ने बताया कि जीआरपी चौकी प्रभारी, पड़रौना की ओर से सूचित किया गया है कि जो वीडियो दिखाया गया है वह घटनास्थल जनपदीय पुलिस के तहत आता है. आगे से इस तरह की घटना नहीं हो, इसको लेकर जनपदीय पुलिस के साथ मिल कर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version