स्नातक द्वितीय वर्ष की कॉपी की जांच दो दिन में हो जाएगी पूरी
स्नातक द्वितीय वर्ष की कॉपी की जांच दो दिनों हो जाएगी पूरी
मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू में स्नातक द्वितीय वर्ष की कॉपियों की जांच अगले दो दिनों में पूरी कर ली जाएगी. इसके बाद परिणाम को फाइनल करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. साइंस और कॉमर्स की कॉपियों की जांच पूरी हो चुकी है. कला संकाय में सिर्फ हिंदी की उत्तर पुस्तिकाओ की जांच अंतिम चरण में है. मूल्यांकन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद टैबुलेशन का कार्य शुरू हो जाएगा. प्रायोगिक परीक्षा का अंक कॉलेजों की ओर से भेज दिया गया है. ऐसे में शीघ्र परिणाम आने की उम्मीद है.
——–ड्यूक छात्रावास खोलने के लिए प्राचार्य से वार्ता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है