सक्षमता परीक्षा काउंसलिंग : ओटीपी से फिर फंसा पांच अभ्यर्थियों का सत्यापन
ओटीपी से फिर फंसा पांच अभ्यर्थियों का सत्यापन
-डीआरसीसी में हो रही है काउंसलिंग -ओटीपी बेस्ड सत्यापन से हो रही देरी मुजफ्फरपुर. सिकंदरपुर स्थित डीआरसीसी में चल रही काउंसलिंग के दौरान शनिवार को पांच अभ्यर्थियों का सत्यापन नहीं हो सका. पांच काउंटर पर पांच-पांच स्लॉट में कुल 250 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होनी थी. निर्धारित समय पर इसकी शुरुआत हुई. लेकिन आधार बेस्ड सत्यापन के कारण ओटीपी नहीं आने पर शाम तक पांच अभ्यर्थियों का सत्यापन नहीं हो सका. बताया गया कि जिन अभ्यर्थियों का आधार मोबाइल नंबर से लिंक्ड नहीं है. उनके नंबर पर ओटीपी नहीं आ रहा है. इसकी वजह से कई बार प्रयास करने के बाद भी इनकी काउंसलिंग नहीं हो सकी. ओटीपी के कारण एक अभ्यर्थी पर 20 मिनट तक समय लग जा रहा है. बता दें कि शिक्षा विभाग की ओर से ही प्रतिदिन काउंटरवार काउंसलिंग का शिड्यूल जारी हो रहा है. जिले में आठ हजार से अधिक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होनी है. ऐसे में पूरे अगस्त काउंसलिंग चलने की उम्मीद है. ————– सात को नहीं होगी काउंसलिंग जिले में सिपाही भर्ती परीक्षा को देखते हुए शिक्षा विभाग ने सात अगस्त को काउंसलिंग को स्थगित किया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से इसको लेकर पत्र भेजा गया है. उन्होंने कहा है कि सात अगस्त को केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती परीक्षा होनी है. ऐसे में इस तिथि को होने वाली काउंसलिंग को स्थगित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है