शहर में घर-घर पहुंच वोटरों का सत्यापन, 25 एक्स्ट्रा बूथ बनेगा
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू, शहरी क्षेत्र के सभी बीएलओ को सर्वे की जिम्मेदारी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है. राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद मतदाता सूची में शामिल वोटरों के सत्यापन का कार्य शुरू हो गया है. शहरी क्षेत्र के सभी 327 बूथों पर तैनात बीएलओ को घर-घर घूमकर मतदाता सूची में शामिल नामों के सत्यापन की जिम्मेदारी मिली है. इसके बाद बुधवार से सर्वे का कार्य प्रारंभ हो गया है. तीन दिनों के अंदर बीएलओ के अंतर्गत आने वाले सभी घरों में सर्वे का कार्य करना है. जो लोग बाहर रहते हैं या फिर मतदाता सूची में शामिल नाम में से किसी की मृत्यु हो चुकी है. ऐसे सभी नामों को मतदाता सूची से हटा देना है. नगर निगम के अनुसार, शहरी क्षेत्र में 327 बूथ के अलावा 25 अतिरिक्त बूथ भी बनाये जायेंगे. उप नगर आयुक्त ने बताया कि जिन बूथों पर 1400 से अधिक मतदाता है. वैसे बूथों को दो भाग में बांटना है. निर्धारित बूथ स्तर पर ही नया बूथ बनेगा, जो उप मतदान केंद्र कहायेगा. बताया कि तीन दिनों में सर्वे का कार्य पूरा कर देना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है