आज व कल पड़ेगी खूब ठंड, सताएगी पछुआ हवा
आज व कल पड़ेगी खूब ठंड, सताएगी पछुआ हवा
मौसम का हाल, कोहरा छाने का पूर्वानुमान
मुजफ्फरपुर.
मौसम विभाग की ओर से 29 जनवरी तक का पूर्वानुमान जारी किया गया है. उत्तर बिहार के जिलों में अगले दो दिनों तक ठंड की स्थिति बनी रह सकती है. दरभंगा व तराई के कुछ जिलों में दो दिन कोल्ड डे जैसे हालत बने रह सकते हैं. सुबह में कोहरा छाने की संभावना है. इस अवधि में औसतन 5 से 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चलेगी. वहीं 25 जनवरी को हवा की रफ्तार बढ़ने के आसार है. दूसरी ओर लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को सुबह के 11 बजे के बाद मौसम साफ होने के साथ धूप निकलने के बाद राहत मिली. अधिकतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं न्यूनतम 10 डिग्री रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है