मत्स्य विभाग के इंजीनियर की देखरेख में बनेगा वेटनरी एंबुलेंस का गैरेज
मत्स्य विभाग के इंजीनियर की देखरेख में बनेगा वेटनरी एंबुलेंस का गैरेज
मुजफ्फरपुर. पशुपालकों के घर जाकर पशुओं के इलाज की व्यवस्था शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जिले में चयनित मुशहरी, मीनापुर, साहेबगंज, औराई, कटरा, मुरौल व कांटी में वेटनरी एंबुलेंस रखने के लिए गैरेज बनाया जायेगा. इसके लिए पशुपालन विभाग ने मत्स्य विभाग से मदद ली है. यहां के इंजीनियर की देखरेख में गैरेज का निर्माण होगा. इसके अलावा प्रत्येक प्रखंड में पशु चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति भी की जायेगी. गैरेज बनने के बाद विभाग जल्द ही पशुपालकों को पशुओं के इलाज की नयी सुविधा प्रदान करेगा. साथ ही एक टॉल फ्री नंबर जारी किया जायेगा, जिसमें माध्यम से पशुपालक फोन कर पशुओं की बीमारी और अपना लोकेशन बतायेंगे. इसके बाद वेटनरी एंबुलेंस से डॉक्टर पहुंचेंगे व पशुओं का इलाज कर दवा उपलब्ध करायेंगे. पशुपालन निदेशालय के उपनिदेशक डॉ अनुरंजन कुमार गौतम के पत्र के बाद इस नयी सुविधा की पहल की गयी थी. फिलहाल विभाग गैरेज बनने के इंतजार में है. इसके बाद सारी सुविधाएं बहाल होंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है