सकरा के बघनगरी में 1.16 करोड़ से बनेगा पशु चिकित्सालय

सकरा के बघनगरी में 1.16 करोड़ से बनेगा पशु चिकित्सालय

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 9:41 PM

-भवन व निर्माण विभाग ने निकाला टेंडर, छह महीने में तैयार होगा भवन मुजफ्फरपुर. जिला के सकरा के बघनगरी में एक करोड़ 16 लाख रुपये की लागत से प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए भवन निर्माण विभाग ने निविदा आमंत्रित किया है. भवन को छह महीने में पूरा कर लिया जाना है. यहां पंचायत भवन में यह अस्पताल चल रहा था, जिसमें एक ही कमरा था. इससे डॉक्टर, कर्मियों व पशुपालकों को परेशानी हो रही थी. अस्पताल का भवन बन जाने के बाद यहां पशुओं के लिए दवायें रखने सहित डॉक्टर के बैठने व जानवरों के इलाज के लिए अलग कमरे बनेंगे. जिले में फिलहाल 36 प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय चल रहे हैं. लेकिन अधिकतर चिकित्सालय के पास अपना भवन नहीं है. वह किराये के मकान में चल रहे हैं. कुछ चिकित्सालय का भवन जर्जर हो चुका है. दो वर्ष पहले इसकी मरम्मत के लिए 2.50 लाख का आवंटन किया गया था, लेकिन जर्जर भवन को पूरी तरह से दुरुस्त नहीं किया गया. कई प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय में डॉक्टर भी नहीं हैं. इससे पशुपालकों को परेशानी हो रही है. दो महीने में शुरू हो जायेगी वेटनरी एंबुलेंस दो महीने में जिले में वेटनरी एंबुलेंस भी शुरू हो जायेगी. इसके बाद पशुपालकों को पशुओं के इलाज के लिए पशु अस्पताल में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वेटनरी एंबुलेंस से डॉक्टर खुद पशुपालक के घर पहुंचेंगे और पशुओं का इलाज करेंगे. सरकार के निर्देश पर डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति सहित एंबुलेंस सेवा बहाल करने की तैयारी में तेजी आयी है. जिले में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर जिले में इस सेवा के लिए मुशहरी, मीनापुर, साहेबगंज, औराई, कटरा, मुरौल व कांटी को शामिल किया गया है. पशु चिकित्सालय बनने से उस क्षेत्र के पशुपालकों को सुविधा मिलेगी. इसके लिए निविदा निकाली गयी है. इसके अलावा जिले के जर्जर चिकित्सालय की मरम्मत के लिए मुख्यालय को लिखा गया है. वेटनरी एंबुलेंस शुरू करने की तैयारी भी तेज हो गयी है. जल्द ही पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर जिले में चयनित प्रखंडों में यह सेवा बहाल होगी. – डॉ कुमार कांता प्रसाद, जिला पशुपालन अधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version