महिला छात्रावास का कुलपति ने किया उद्घाटन, कहा-बैडमिंटन व वॉलीबॉल कोर्ट की सुविधा शीघ्र

महिला छात्रावास का कुलपति ने किया उद्घाटन, कहा-बैडमिंटन व वॉलीबॉल कोर्ट की सुविधा शीघ्र

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 12:52 AM

– 34 कमरों में 102 छात्राओं के आवासन की सुविधा

मुजफ्फरपुर.

बीआरएबीयू के महिला छात्रावास संख्या-2 का शुक्रवार को कुलपति प्रो दिनेश चन्द्र राय ने उद्घाटन किया. कुलपति ने कहा कि विवि परिसर में छात्राओं के लिए आवास की सुविधा उपलब्ध कराना व सुरक्षित माहौल तैयार करना विवि प्रशासन की जिम्मेवारी है. इससे छात्राओं को पठन-पाठन में सुविधा मिलेगी. उन्होंने छात्रावास में स्वच्छता व खेल में सक्रियता पर जोर दिया. कहा कि इस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी बास्केटबॉल में प्रतिभागिता में शामिल होने वाली खिलाड़ियों को इसी छात्रावास में ठहराया जायेगा. इस छात्रावास में कुल 34 कमरे हैं. यहां 102 छात्राओं के आवासन की व्यवस्था है. कुलपति ने कहा कि पीजी महिला छात्रावास संख्या एक, तीन और चार का रिनोवेशन भी शीघ्र किया जायेगा. छात्रावासों में पेयजल की परेशानी नहीं हो इसको लेकर सबमर्सिबल पंप लगाया जाएगा. कुलसचिव डॉ अपराजिता कृष्णा ने महिला कर्मचारियों को शाॅल और पुरुषों को चादर देने की घोषणा की. साथ ही छात्रावास के गेट पर कार्यरत गार्ड के लिए शेड बनाने की बात कही. इस अवसर पर अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो आलोक प्रताप सिंह, कुलानुशासक प्रो.विनय शंकर राय, कुलसचिव डॉ अपराजिता कृष्णा, डिप्टी रजिस्ट्रार-1 डॉ धीरेंद्र कुमार डिप्टी रजिस्ट्रार- 2 डॉ विनोद बैठा, लंगट सिंह कॉलेज के प्राचार्य प्रो.ओपी राय, आरबीबीबीएम कॉलेज की प्राचार्य प्रो. ममता रानी, पूर्व आईएएस संजय सिन्हा, एचआरडीसी के निदेशक प्रो.राजीव झा, छात्रावास की वार्डन डॉ पुष्पा, डॉ अर्चना सिंह, डॉ विदिशा मिश्रा सहित अनेक पदाधिकारी, कर्मचारी व छात्राएं उपस्थित रहीं. यह छात्रावास करीब पांच वर्षों से बंद पड़ा था.

खेलकूद की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए होगी पहल

कुलपति ने कहा कि छात्रावास परिसर में ही छात्राओं के लिए वॉलीबॉल और बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण कराया जाएगा. शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. कहा कि छात्राएं खेलकूद की गतिविधियों में भी सक्रिय रूप से शामिल हों. छात्राओं के लिए ओपन जिम की सुविधा करायी जाएगी. दौड़ने के लिए ट्रैक भी बनेगा. परिसर को हरा-भरा और स्वच्छ बनाने को लेकर भी पहल की जाएगी. उन्होंने छात्राओं से भी इसमें सहयोग करने को कहा. कहा कि वे स्वयं भी सत्पाह में एक दिन साफ-सफाई में सहयोग करेंगे.

बार-बार छात्रावास आवंटन कराने वाली छात्राएं होंगी बाहर

कुलपति को जानकारी मिली कि कुछ छात्राएं एक कोर्स पूरा होने के बाद दूसरे में नामांकन ले लेती हैं. इस कारण नयी छात्राओं को आवंटन नहीं हो पाता. कुलपति ने कहा कि पीजी छात्रावासों में कोर्स पूरा करने के बाद कई छात्राएं वर्षों से जमी हैं. अब उन्हें बाहर निकाला जाएगा. अगले वर्ष से छात्रावास का फ्रेश आवंटन होगा. पहली बार नामांकन लेने वाली छात्राओं को ही प्राथमिकता के तौर पर छात्रावास में कमरा आवंटित किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version