जेल से शातिर अन्ना हजारे को भेजा गया नशा मुक्ति केंद्र
जेल से शातिर अन्ना हजारे को भेजा गया नशा मुक्ति केंद्र
– आदतन नशेड़ी होने के कारण जेल में कर रहा था विधि व्यवस्था की समस्या – 20 जुलाई को औराई पुलिस ने अन्ना हजारे को शिक्षक से लूट में किया था गिरफ्तार मुजफ्फरपुर. औराई में शिक्षक से लूट मामले में गिरफ्तार शातिर वीरेद्र सहनी उर्फ अन्ना हजारे को जेल प्रशासन ने सदर अस्पताल स्थित नशा मुक्ति केंद्र भेजा है. शराब व स्मैक के नशे के आदत से अन्ना हजारे की हालत जेल में खराब हो रही थी. वह हर दिन एक निश्चित समय पर नशा के लिए विधि व्यवस्था की समस्या खड़ी कर रहा था. उसे जेल अस्पताल में रखा गया, लेकिन वहां से चकित्सकों ने उसे नशा मुक्ति केंद्र भेजने की सलाह दी. जेल प्रशासन ने अन्ना हजारे को सदर अस्पताल के नशा मुक्ति केंद्र भेजने संबंधित जानकारी कोर्ट को दी है. औराई पुलिस ने बीते 20 जुलाई को वीरेंद्र सहनी उर्फ अन्ना हजारे को शिक्षक औराई के बड़ा बुजुर्ग प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी हेडमास्टर मशरूर आलम से हुई 12 हजार रुपए के लूट मामले में गिरफ्तार किया था. प्रभारी हेडमास्टर से पांच साल पहले 27 फरवरी 2017 को औराई के जोंका पुल के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने लूट को अंजाम दिया था. कोर्ट में पेशी के बाद अन्ना हजारे को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. इस लूट के अलावा आधा दर्जन अन्य लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, मारपीट आदि के कांडा में भी अन्ना हजारे वांटेड था. वारदात के समय वीरेंद्र सहनी अन्ना हजारे जैसी टोपी पहने रहता था, इसलिए इसका नाम अन्ना हजारे के रूप में प्रचालित हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है