जूरन छपरा से बाइक चुरा 10 माह घूमता रहा शातिर
जूरन छपरा से बाइक चुरा 10 माह घूमता रहा शातिर
पुलिस की टीम को देखकर गाड़ी छोड़कर हुआ फरार
चालान काटने को नंबर चेक किया तो सच आया सामनेमुजफ्फरपुर.
जूरन छपरा से बाइक चुराकर शातिर पिछले 10 महीने से शहर में बेखौफ घूमता रहा. ब्रह्मपुरा में ट्रैफिक पुलिस ने शातिर को बिना हेलमेट देखकर जब चालान काटने के लिए रोका तो वह बाइक छोड़ कर भाग निकला. ट्रैफिक थाने लाकर जब बाइक के नंबर प्लेट को चेक किया गया तो वह चोरी का निकला. ब्रह्मपुरा थाने में 18 दिसंबर को वैशाली जिले के गोरौल थाना के चक सुलेमान निवासी रंजीत कुमार पंडित ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. ट्रैफिक थानेदार अजय कुमार ने ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी. शुक्रवार को ब्रह्मपुरा पुलिस बाइक लेकर चली गयी. ट्रैफिक थानेदार इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि ब्रह्मपुरा में उनकी थाने की पुलिस हैंड हैंडलर डिवाइस से चालान काट रही थी. इसी दौरान युवक बिना हेलमेट के आते दिखा. उसको जवान ने रोका तो बाइक लगा दी. फिर, कुछ देर में मौके से फरार हो गया. बाइक को जब्त कर थाने लाया गया. उसकी नंबर बीआर 31 एजी 1362 की जांच की गयी तो वह चोरी की निकली. ब्रह्मपुरा थानेदार सुभाष मुखिया ने बताया कि बाइक मालिक को सूचित कर दिया गया है. यह बाइक पिछले साल 16 दिसंबर को जूरन छपरा के रोड नंबर दो से चोरी कर ली गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है