संवाददाता, मुजफ्फरपुर
फेसबुक पर एक अनजान लड़की से दोस्ती करना एक युवक को महंगा पड़ गया. साइबर अपराधी उसको सेक्सटॉर्शन का शिकार बनाकर तीन घंटे तक डिजिटली अरेस्ट रखा. डर से युवक 10 हजार रुपये भी उसके बताये खाते में ट्रांसफर कर दिया. इसके बाद और रुपये का डिमांड किया जाने लगा तो वह पीड़ित युवक भागते हुए नगर थाने पहुंचा. थानेदार शरत कुमार को पूरे मामले की जानकारी दी. इस बीच साइबर अपराधी ने फिर से डिमांड के लिए युवक के मोबाइल पर कॉल किया. फिर, थाने पर मौजूद एक पुलिसकर्मी ने कॉल करने वाले साइबर फ्रॉड से बात की तो पहले तो वह पुलिस पदाधिकारी से भी सीबीआइ का अधिकारी बनकर बात किया. लेकिन, जब साइबर अपराधी को लग गया कि उसके जाल में फंसा युवक थाने पहुंच गया है तो उसने कॉल करना बंद कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है