बंदरा. हत्था थाना क्षेत्र के तेपरी में गुरुवार को दो पक्षो में जमकर मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. वीडियो में पुलिस की मौजूदगी में दो पक्षों में लाठी डंडे चल रहे हैं. बीच बचाव करती मौजूद पुलिस डायल 112 की बतायी जा रही है. मारपीट में जख्मी लोगों का बंदरा पीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. मारपीट जमीन विवाद का बताया जा रहा है.सीएचसी प्रभारी डॉ नौशाद अहमद ने बताया कि मारपीट के करीब आधा दर्जन लोग इलाज के लिये आये थे. सभी का इलाज किया गया है. एक वृद्ध व्यक्ति को रेफर किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

