पीएम आवास के लाभुकों की जुबानी का वीडियो विभागीय आइडी पर होगा टैग

पीएम आवास के लाभुकों की जुबानी का वीडियो विभागीय आइडी पर होगा टैग

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 1:34 AM

मुजफ्फरपुर.

पीएम आवास योजना के लाभुक जिन्होंने अपना आवास बनवा लिया है उनकी जुबानी इसका वीडियो विभाग की ओर से इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर विभागीय आइडी से हैशटैग किया जा रहा है. जिसे आवास दिवस पर ट्रेंड कराया जा रह है, ताकि लोगों को पक्का मकान बनवाने के लिए जागरूक किया जा सके. सभी पंचायतों में से ऐसे लाभुक का चयन कर उनसे इस योजना से प्राप्त लाभ के बारे में जानकारी लेकर वीडियो को साझा किया जा रहा है. बताते चलें कि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत जिले के सभी प्रखंडों के पंचायत में आवास दिवस के तहत आवास सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जो 24 नवंबर तक चलेगा. इसके तहत सभी बीडीओ अपने क्षेत्र के आवास सहायकों को शपथ दिला रहे है. वहीं आवास सप्ताह के तहत पंचायत स्तर पर ग्राम सभा का भी आयोजन कर इस योजना के बारे में लोगों को बताया जाएगा और उन्हें इसमें बुलाया जायेगा जिन्होंने समय बीतने के बाद भी अपने आवास का निर्माण पूरा नहीं किया है. ग्रामीण विकास विभाग के अपर सचिव ने सभी उप विकास आयुक्त को पत्र भेजकर इसके आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी है. इसके तहत आवास सप्ताह का आयोजन शुरू करा दिया गया है. जिले के सभी 16 प्रखंडों में आवास सहायकों को शपथ दिलाई गई. उन्होंने शपथ लेते हुए पीएम आवास योजना के तहत पात्र लाभुकों को ही लाभ देने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version