ट्रक चालक से पैसा वसूली करते वीडियो वायरल, होमगार्ड जवान गिरफ्तार

Video of collecting money from truck driver goes viral

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 7:36 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र से गुजरने वाले ट्रकों से पैसे की वसूली करने के मामले में पुलिस मुख्यालय ने संज्ञान लिया है. मुख्यालय के आदेश पर सदर थाना में तैनात होमगार्ड जवान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. साथ ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात रामदयालु इलाके में पटना जाने वाली सड़क पर सदर थाने की पुलिस गश्ती कर रही थी. इसी दौरान गश्ती पार्टी में शामिल होमगार्ड जवान भोनू सहनी वहां से गुजरने वाले ट्रकों को रोककर चालक से पैसे की वसूली कर रहा था. इस कारण हाइवे पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं. ट्रक के पीछे से एक ऑल्टो सवार ने होमगार्ड जवान का पैसा लेते वीडियो बना लिया. इसके बाद वीडियो को पुलिस मुख्यालय के सोशल साइट पर टैग करते हुए पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया. पुलिस मुख्यालय ने इसपर संज्ञान लेते हुए वरीय पदाधिकारियाें को जवान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने का निर्देश दिया गया. इसके बाद गश्ती पार्टी में शामिल दारोगा के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. साथ ही भोनू सहनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version