प्लेटफॉर्म पर मृत पड़ी मां को जगाता मासूम का वीडियो वायरल
तीन दिन पहले कटिहार जिले के आजमनगर के श्रीकौल गांव की एक महिला की ट्रेन में अहमदाबाद से मुजफ्फरपुर आने के दौरान मौत हो गयी थी. अरबिना खातून नामक इस महिला का शव सोमवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर उतारा गया था. बुधवार को सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो में महिला का शव प्लेटफाॅर्म के फर्श पर पड़ा है और उसका मासूम बच्चा इस हकीकत से अनजान अपनी मां को बार-बार उठाने की कोशिश कर रहा है.
मुजफ्फरपुर : तीन दिन पहले कटिहार जिले के आजमनगर के श्रीकौल गांव की एक महिला की ट्रेन में अहमदाबाद से मुजफ्फरपुर आने के दौरान मौत हो गयी थी. अरबिना खातून नामक इस महिला का शव सोमवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर उतारा गया था. बुधवार को सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो में महिला का शव प्लेटफाॅर्म के फर्श पर पड़ा है और उसका मासूम बच्चा इस हकीकत से अनजान अपनी मां को बार-बार उठाने की कोशिश कर रहा है.
यह वीडियो और इससे जुड़ी तस्वीर #muzaffarpur के साथ ट्वीटर पर काफी ट्रेंड कर रहा है. कई यूजर्स ने दावा किया कि महिला की भूख-प्यास से मौत हुई. हालांकि, सोमवार को ही इस महिला के जीजा मोहम्मद वजीर ने बताया था कि वह तीन दिनों से बीमार थी.इस बीच, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्विट कर महिला के परिजनों को पांच लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. तेजस्वी ने अपने सलाहकार संजय यादव के ट्विट को रीट्विट करते हुए कहा कि मृत महिला के पति दो साल पहले उन्हें छोड़ के जा चुके हैं.
इसलिए दोनों बच्चों के पढ़ाई का जिम्मा और देखभाल करने वाले नजदीकी पारिवारिक सदस्य को वह गृह जिला कटिहार में नौकरी देंगे.इधर,वीडियो वायरल होने पर पूर्व मध्य रेल के अधिकारियों ने स्थानीय स्तर पर पूछताछ की. देर शाम स्थानीय अधिकारियों ने मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी. जिसमें बताया गया कि वीडियो सोमवार का है. मृत महिला कटिहार की है. वह अपने बहन व जीजा के साथ गुजरात से लौट रही थी. रास्ते में ही मौत होने पर जंक्शन पर उसका शव उतारा गया था. जिला प्रशासन की मदद से शव सहित उसके परिवार को कटिहार भेजा गया था.