-सदर थाने की बतायी जा रही है बोलेरो
मुजफ्फरपुर.
जिला पुलिस की गश्ती गाड़ी में वसूली का वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. दो मिनट 27 सेकंड के वीडियो में जो बोलेरो दिख रही है वह सदर पुलिस की बतायी जा रही है. वसूली का स्थल कच्ची – पक्की के आसपास की कही जा रही है. हालांकि, प्रभात खबर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वीडियो वायरल होने के बाद सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि उनके पास यह वीडियो पहुंचा है. इसकी सत्यता की जांच के लिए सदर थानेदार को वीडियो भेजा गया है. यह वीडियो अभी का है या पुराना है. इसकी जांच के लिए कहा गया है. जो भी तथ्य सामने आएगा, इसके बाद कार्रवाई की जाएगी.चालक ने पूरी घटना का बना लिया वीडियो
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एनएच किनारे बीआर 06 पीसी 9108 नंबर की पुलिस की बोलेरो खड़ी है. इसके अंदर बैठे पुलिसकर्मी फिरोजी रंग के शर्ट व ग्रे कलर की पैंट पहने व्यक्ति से वसूली को दबाव बना रहा है. पुलिस लिखी गाड़ी के पीछे खड़े ट्रक में बैठे चालक ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया. युवक वसूली से बचने के लिए पुलिसकर्मी को किसी से मोबाइल पर बातचीत भी करवा रहा है. इसके बाद जब बात नहीं बनती है तो वह व्यक्ति पॉकेट से पर्स निकाल कर रुपये देता है. इसके बाद भी रुपये की डिमांड की जाती है तो पैसे देना वाला व्यक्ति फिर से पर्स निकाल कर दिखाता है कि उसके पास अब रुपये नहीं बचे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है