मुजफ्फरपुर. पीड़ित की शिकायत पर जांच करने पहुंचे पुलिस पदाधिकारी ने सबके सामने शिकायतकर्ता को थप्पड़ जड़ दिया. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मोतीपुर थाना क्षेत्र का यह वीडियो बताया जा रहा है. हालांकि प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. मामले को लेकर मोतीपुर के पुरानी बाजार निवासी पीड़ित अमोद कुमार ने तीन नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ एसएसपी लेकर डीजीपी और उप मुख्यमंत्री से लेकर मुख्य मंत्री को लिखित शिकायत की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है