प्रतिनिधि, औराई थाना क्षेत्र के एक विद्यालय में विद्यालय प्रधान के शराब पीकर स्कूल में आने को लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा के बाद डायल 112 की पुलिस के पहुंचते ही आरोपी शिक्षक स्कूल से फरार हो गये. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों का आरोप था कि आरोपी शिक्षक विद्यालय में प्रत्येक दिन शराब पीकर आते हैं. शराब के नशे में बच्चों को परेशान करते हैं. विद्यालय की व्यवस्था को पूरी तरह खराब कर रख दिया है. विद्यालय के शौचालय में ताला बंद रखते हैं. इस कारण खासकर छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. आरोपी शिक्षक के शराब के नशे में धुत्त रहकर विद्यालय संचालक का वीडियो भी वायरल हो रहा है. हालांकि वायरल वीडियो की की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. मामले को लेकर प्रखंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सत्यता की जानकारी लेने के उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है