Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर प्रखंड स्थित महमदपुर राजा के प्राइमरी स्कूल में शनिवार को एक बड़ा विवाद हुआ. यह विवाद सफाई कर्मी को हटाने और मध्याह्न भोजन (MDM) की समस्या को लेकर हुआ. छात्रों और अभिभावकों ने इस मुद्दे पर हंगामा किया, और इस दौरान स्कूल के हेडमास्टर और ग्रामीणों के बीच हाथापाई भी हुई. पुलिस और स्कूल के सचिव ने मामले को शांत करने का प्रयास किया.
सफाई कर्मी की नियुक्ति और एमडीएम की समस्या
ग्रामीण योगेंद्र प्रसाद यादव ने पुलिस को बताया कि गांव की संजू देवी, जो NGO के माध्यम से स्कूल में सफाई का काम करती थीं, जिसे हेडमास्टर विद्यानंद कुमार ने हटाया. इसके साथ ही, स्कूल में कई दिनों से मध्याह्न भोजन की सेवा नहीं दी जा रही थी, जिससे बच्चों को भोजन नहीं मिल रहा था.शनिवार को जब ग्रामीण इस समस्या को लेकर हेडमास्टर से पूछने पहुंचे, तो गाली-गलौज और हाथापाई की घटना घटित हुई. हेडमास्टर ने आरोप लगाया कि ग्रामीणों ने उनका गमछा से गला पकड़ा और उन्हें ऑफिस में खींचने की कोशिश की.
ग्रामीणों के आरोप और हेडमास्टर का जवाब
हेडमास्टर ने बताया कि ग्रामीण स्कूल परिसर में मवेशी बांधते हैं, जिसका उन्होंने विरोध किया था. इसके अलावा, कुछ ग्रामीण शराब के नशे में स्कूल आते हैं और अभद्र व्यवहार करते हैं। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो शनिवार को दर्जनों ग्रामीण गाली-गलौज करते हुए स्कूल पहुंचे और मारपीट पर उतर आए. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, और हेडमास्टर ने बरुराज थाना में योगेंद्र प्रसाद यादव समेत कई ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
सचिव ने भी किया हेडमास्टर की आलोचना
स्कूल की सचिव फूलमति देवी ने कहा कि हेडमास्टर की मनमानी के कारण स्कूल का शैक्षणिक माहौल खराब हो गया है. उन्होंने यह भी बताया कि बच्चों को मध्याह्न भोजन से वंचित रखा जा रहा है, जिससे अभिभावकों में असंतोष बढ़ रहा है. इस मुद्दे को लेकर ग्रामीणों ने BDO से भी आवेदन दिया है और कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़े: फरार आरोपी मोनू की संपत्ति कुर्की की तैयारी, दूसरा आरोपी सोनू गिरफ्तार
पुलिस जांच और आगे की कार्रवाई
इस मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, और कार्रवाई की जाएगी. स्कूल के शैक्षणिक माहौल को ठीक करने और एमडीएम की सेवा को बहाल करने की दिशा में जल्द कदम उठाए जाने की संभावना है.