टेंगराहा में सड़क निर्माण के लिए सांसद से मिले ग्रामीण
टेंगराहा गांव में सुरेंद्र सिंह के घर तक पूर्व से निर्मित जर्जर सड़क के निर्माण के लिए ग्रामीणों का शिष्टमंडल वैशाली की सांसद वीणा देवी से मिला़
मीनापुर: गोरीगामा पंचायत के टेंगराहा गांव में कोइली मोड़ से टेंगराहां दक्षिण बिचला टोला से टेंगराहा बाजार होते हुए सुरेंद्र सिंह के घर तक पूर्व से निर्मित जर्जर सड़क के निर्माण के लिए ग्रामीणों का शिष्टमंडल वैशाली की सांसद वीणा देवी से मिला़ बताते चलें कि उक्त सड़क को लेकर ग्रामीणों द्वारा विभिन्न स्तरों पर कई बार प्रयास किया गया, फिर भी समस्या का समाधान नहीं निकल पाया़ इस कारण वैशाली लोक सभा की सांसद वीणा देवी को चुनाव प्रचार के दौरान ग्रामीणों की मांग “रोड नहीं तो वोट नहीं ” के रूप में भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा था. काफी मशक्कत के बाद वीणा देवी द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि सांसद बनने के बाद प्राथमिकता के तौर पर सड़क का निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा. इसको लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को सांसद वीणा देवी से मिलकर उन्हें गुलदस्ता दिया व सांसद बनने की बधाई दी. मौके पर ग्रामीण विवेक कुमार के नेतृत्व में मुकेश कुमार, सुरेंद्र सिंह, अंजीव कुमार, संजीव कुमार चुन्नू, संतोष कुमार, सुबोध कुमार, राजेश कुमार, दीपक कुमार, संजय राय, विकास कुमार सहित काफी कार्यकर्ता शामिल थे. इस दौरान सांसद से कोईली से टेंगराहां बाजार तक रोड बनवाने की मांग रखी गयी, जिस पर सांसद द्वारा आश्वासन दिया गया कि कुछ ही महीनों में यह काम पूरा कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है