वारंटी को पकड़ने गयी पुलिस का ग्रामीणों ने किया विरोध
वारंटी को पकड़ने गयी पुलिस का ग्रामीणों ने किया विरोध
हत्था थाना क्षेत्र के हत्था सोमनाही टोला में हुई घटना प्रतिनिधि, बंदराहत्था थाना क्षेत्र के हत्था सोमनाही टोला में पांच वर्ष पुराने एक मामले में गैर जमानतीय धारा के वारंटी को पकड़ने पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. इसके बाद सोमवार की सुबह 25-30 की संख्या में महिला थाना पर पहुंच गयी और गिरफ्तारी का विरोध करते हुए आरोपी को छोड़ने की मांग करने लगी. जानकारी के मुताबिक, हत्था सोमनाही के नीरज पासवान को रविवार की रात उसके घर से गिरफ्तार कर थाना लाया गया था. गिरफ्तारी के दौरान भी पुलिस को महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा था. थाना पर पहुंची महिलाओं का कहना था कि करीब पांच साल पुराने मामले में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष और पुलिस पदाधिकारियों ने महिलाओं को समझा-बुझाकर माहौल शांत करा दिया और महिलाओं को वापस लौटा दिया. विधि व्यवस्था को लेकर सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल और पियर थानाध्यक्ष पंकज यादव भी दलबल के साथ थाना पर पहुंचे. थानाध्यक्ष शशिरंजन ने बताया कि हत्था सोमनाही के नीरज पासवान पर मामला दर्ज था, जिसमें वह फरार चल रहा था. रविवार की रात उसे गिरफ्तार कर सोमवार को कोर्ट भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है