सड़क के घटिया निर्माण पर ग्रामीणों ने रोका कार्य, मजदूरों को खदेड़ा
सड़क के घटिया निर्माण पर ग्रामीणों ने रोका कार्य, मजदूरों को खदेड़ा
चुल्हाई विशुनपुर गांव में शहर से जोड़ने के लिए बन रही है सड़क ग्रामीणों ने जांच कर दोषियों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग प्रतिनिधि, मोतीपुर थाना क्षेत्र के चुल्हाई बिशुनपुर गांव में शुक्रवार को ग्रामीण बस्ती को शहरों से जोड़ने के लिए आरडब्ल्यूडी योजना से बनायी जा रही सड़क के घटिया कार्य से नाराज ग्रामीणों ने काम रुकवा दिया और मजदूरों को भगा दिया. आक्रोशित ग्रामीण मौके पर वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे. ग्रामीण सुरेन्द्र सहनी, बच्ची देवी, गीता देवी, मैना देवी, बृजलाल भगत, जगन्नाथ सहनी, हरेंद्र सहनी, सियाराम सहनी आदि लोगों ने बताया कि पारदर्शिता छुपाने की नीयत से संवेदक द्वारा निर्माण कार्य स्थल पर योजना पट्ट भी नहीं लगाया गया है. अभियंताओं से मिलीभगत कर सरकारी राशि की बंदरबांट करने का आरोप लगाया़ ग्रामीणों का कहना था कि संवेदक द्वारा पहले हल्की परत में गिट्टी बिछाने के बाद मिट्टी डाल कर कालीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया. कम अलकतरा की मात्रा से सड़क निर्माण किया जा रहा है. ग्रामीणों का आरोप था कि सड़क निर्माण कार्य में एक दिन भी जेई या सहायक अभियंता देखने तक नहीं आये, जबकि उन्हें बार-बार मोबाइल से इसकी शिकायत की गयी. इस संबंध में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन भेजने की बात कही है. इस संबंध में जेई ने ग्रामीणों के आरोप को बेबुनियाद बताया है़ वहीं एचडी निर्मल कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर सड़क निर्माण कार्य की जांच की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है