कुढ़नी :: जर्जर सड़क को लेकर पुपरी के ग्रामीण करेंगे वोट का बहिष्कार

कुढ़नी प्रखंड के पुपरी स्थित रामजानकी मंदिर परिसर से प्रखंड मुख्यालय तुर्की व एनएच-22 को जोड़ने वाली सड़क के जर्जर होने से ग्रामीणों में नाराजगी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 9:19 PM

प्रतिनिधि, कुढ़नी प्रखंड के पुपरी स्थित रामजानकी मंदिर परिसर से प्रखंड मुख्यालय तुर्की व एनएच-22 को जोड़ने वाली सड़क के जर्जर होने से ग्रामीणों में नाराजगी है. इसको लेकर पुपरी के ग्रामीणों ने बैठक कर 20 मई को होनेवाले मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया. समाजसेवी प्रकाश सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का बैनर और पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया. इसमें प्रकाश सिंह, नवल किशोर सिंह, बसंत सिंह, विवेक रंजन, चंदन सिंह, विक्की कुमार, अरुण दास, रामा दास, राजेश्वर सिंह, चुलबुल सिंह,विनय सिंह, अजय दास, विक्की दास ने बताया कि उक्त सड़क पुपरी के ग्रामीणों का मुख्य मार्ग है. पांच वर्ष पूर्व बनी सड़क की हालत खराब है. इसकी मरम्मत के लिए कई जनप्रतिनिधियों से कई बार मिला, लेकिन सिर्फ आश्वासन मिला. इससे पुपरी के ग्रामीण रोड नहीं तो वोट नहीं का निर्णय लिया है. ग्रामीणों ने बताया कि सामूहिक हस्ताक्षर युक्त आवेदन जिले के वरीय अधिकारी और प्रखंड अधिकारी को सौंपा जायेगा. इधर, बीडीओ अमरजीत कुमार ने बताया कि जानकारी मिली है़ ग्रामीणों को आकर मिलने को कहा गया है. जल्द ही मामले में उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version