कुढ़नी के विनीत को भारतीय वन सेवा में मिला 23वां रैंक

मनियारी थाना क्षेत्र की अख्तियारपुर पड़ेयां पंचायत के गरहुआं गांव निवासी अवधेश कुमार मिश्र के इकलौता पुत्र विनीत कुमार ने यूपीएससी की ओर से आयोजित भारतीय वन सेवा की परीक्षा में 23वां रैंक लाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 9:53 PM

वर्तमान में गया जिले में श्रम परिवर्तन पदाधिकारी के पद पर हैं कार्यरत प्रतिनिधि, मनियारी थाना क्षेत्र की अख्तियारपुर पड़ेयां पंचायत के गरहुआं गांव निवासी अवधेश कुमार मिश्र के इकलौता पुत्र विनीत कुमार ने यूपीएससी की ओर से आयोजित भारतीय वन सेवा की परीक्षा में 23वां रैंक लाया है. विनीत पांचवीं बार परीक्षा में भाग ले चुके थे़ लेकिन सफलता नहीं मिली थी़ छठे प्रयास में उन्हें सफलता मिली है़ विनीत के पिता ओडिसा में रेलवे में कार्यरत है़ं माता बबिता देवी गृहिणी हैं. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राउरकेला में पूरी की है. उसके बाद एनआइटी रायपुर से माइनिंग इंजीनियरिंग में बीटेक किया. वर्तमान में विनीत बिहार के गया जिले में श्रम परिवर्तन पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरू व अपने दोस्तों को दिया है. उनकी सफलता पर पंचायत, कुढ़नी प्रखंड व जिलेवासियों में खुशी की लहर है़ भाजपा कुढ़नी मंडल अध्यक्ष ई. दीपक कुमार सिंह समेत ग्रामवासियों ने फोन कर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version