चेकपोस्ट पर वीआइपी वाहनों की भी गहन जांच करें

चेकपोस्ट पर वीआइपी वाहनों की भी गहन जांच करें

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 7:46 PM

-जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने किया निरीक्षण-कहा-मजिस्ट्रेट सख्ती से वाहन की करायें जांच

मुजफ्फरपुर.

लोकसभा चुनाव के दौरान शहर की सीमा वाले इलाकों में कड़ी निगरानी होगी. खास तौर पर वाहन की सख्ती से जांच करने व नकदी समेत अन्य आपत्तिजनक सामान पकड़े जाने पर तुरंत जानकारी देनी है. चेकपोस्ट पर वीआइपी वाहनों की भी गहन जांच करें. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन व एसएसपी राकेश कुमार ने सोमवार को चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने मुजफ्फरपुर व मोतीहारी सीमा पर मोतीपुर प्रखंड के बरजी में गठित चेकपोस्ट, मुजफ्फरपुर व शिवहर सीमा पर मीनापुर प्रखंड के शिवाईपट्टी थाना के करचैलिया के चेकपोस्ट, सीतामढ़ी सीमा पर औराई प्रखंड के बेदौल के चेकपोस्ट का जायजा लिया. चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को पूरी जिम्मेदारी से छोटे व बड़े वाहनों की कड़ाई से सघन जांच करने और प्रतिबंधित सामग्री पाये जाने पर आयोग के निर्देश के अनुरूप विधि-सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी समय से उपस्थित होकर कड़ाई से जांच करायें. अवैध शराब, अवैध हथियार या कैश मिलने पर संबंधित विभाग को सूचित करते हुए नियमानुकूल कार्रवाई करें. जिले की सीमा पर नौ चेकपोस्ट बनाये गये हैं. डीएम ने एसएसटी व एफएसटी को सक्रिय रहने व स्थानीय स्तर पर थाना प्रभारी, बीडीओ, सीओ को भी चेक पोस्ट का भ्रमण कर जांच करने व पंजी अपडेट करने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version