-नगर थाने की पुलिस को पूछताछ में दिया अहम जानकारी-चोरी की बाइक को ठिकाने पर पहुंचाने का करता था काम मुजफ्फरपुर. समाहरणालय परिसर में बाइक चोरी करने में गिरफ्तार किया गया शातिर सीतामढ़ी जिले के महिंदवारा थाना क्षेत्र के रहने वाले विपुल कुमार होटल मैनेजमेंट का कोर्स किये हुए हैं. वह मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में भी काम कर चुका है. बीते दिनों जब वह घर आया तो दोस्तों के चक्कर में पड़कर अपनी नौकरी छोड़ दी. फिर, अपने दोस्तों के साथ मिलकर बाइक चोरी करने लगा. विपुल का काम चोरी की गयी गाड़ी को उसके ठिकाने तक पहुंचाने का होता था. उसने पुलिस को बताया है कि हाल के दिनों समाहरणालय व कचहरी परिसर से चार बाइक चोरी किया है. अब तक उसने अपने गिरोह के साथियों के साथ मिलकर शहर से 100 से अधिक बाइक चोरी की है. समाहरणालय व कोर्ट परिसर से बाइक चोरी करके सबसे पहले वह करबला पर ले जाता है. वहां से फिर, बाइक को सीतामढ़ी व नेपाल से सटे बॉर्डर इलाके में सप्लाई करता है. पुलिस की पूछताछ के दौरान उसने अपने आधा दर्जन साथियों के नाम बताये हैं, पुलिस उसके निशानदेही पर साथियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. वहीं, बाइक मालिक माड़ीपुर के मनीष कुमार के बयान पर नगर थाने में बाइक चोर विपुल कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस उससे पूछताछ करने के बाद कोर्ट में प्रस्तुत किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद जारी है. विपुल ने पुलिस को बताया है कि जब वह मुंबई से घर आया. लंबे समय तक छुट्टी में रहने के बाद उसको पैसे की कमी हुई. इस दौरान उसकी दोस्ती शहर में बाइक चोरी करने वाले गिरोह के लड़कों के साथ हो गयी. कम समय में अधिक रुपये कमाने की लालच में वह गिरोह में फंसता चला गया. धीरे- धीरे बाइक चोर गिरोह का अहम सदस्य बन गया. नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि पकड़ाये शातिर से पूछताछ के आधार पर उसके गिरोह के फरार शातिरों के बारे में जानकारी जुटायी जा रही है. हाल में उसके द्वारा चोरी किये गये चारों बाइक को रिकवर करने की भी कोशिश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है