वीरगंज नेपाल की टीम ने सेल बोकारो की टीम को दी शिकस्त

वीरगंज नेपाल की टीम ने सेल बोकारो की टीम को दी शिकस्त

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 8:31 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर विजय रथ पर सवार वीरगंज नेपाल की टीम ने उतार चढ़ाव भरे मुकाबले में सेल बोकारो की टीम को दो के मुकाबले चार गोल से पराजित कर चतुर्भुज कप के फाइनल में प्रवेश का दावा मजबूत कर लिया. मध्यांतर तक नेपाल टीम को एक शून्य की बढ़त हासिल थी. मैच में शानदार खेल के लिए विजेता टीम के आदित्य शाक्या को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया. शहीद खुदीराम बोस खेल मैदान में चल रही प्रतियोगिता के अंतर्गत खेले गए रोमांचक मुकाबले में नेपाल की टीम ने आदित्य शाक्या द्वारा 10वें मिनट में किए गए मैदानी गोल से बढ़त हासिल कर ली. इसी गोल पर मध्यांतर छूटा. खेल के दूसरे हाफ़ में बोकारो की टीम ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया लेकिन 61वें मिनट में दाहिने छोर से डी एरिया के ऊपर मिले गेंद को राइट आउट राज चौधरी ने शानदार तरीके से माइनस किया जो गोली को छकाते गोल पोस्ट में जा समायी. इससे नेपाल टीम की बढ़त दो शून्य हो गयी. हालांकि 4 मिनट बाद ही 66 में मिनट में बोकारो टीम के स्ट्राइकर कैफ ने शानदार गोल कर स्कोर को एक – दो किया. जबकि 78वें मिनट में डेनियल हेमराज ने विरोधी टीम के डी एरिया में फंसे गेंद को गोल पोस्ट में उलझा कर स्कोर को दो-दो की बराबरी पर ला दिया. हालांकि नेपाल टीम ने पुन: 87 मिनट में आदित्य शाक्या द्वारा किए गए शानदार गोल की बदौलत 3 – 1 से बढ़त बनाये और अतिरिक्त समय में कृष्ण शाक्या के कॉर्नर कीक से किए गए शानदार गोल की बदौलत मैच का स्कोर नेपाल के पक्ष में 4 – 2 दो हो गया. मैच के दौरान खतरनाक खेल के लिए दो बार रेफरी को बोकारो टीम के खिलाफ पीला कार्ड दिखाना पड़ा. मैच में अरुण हंसदा, दीपक कुमार, मो सलाम और नौशादुल हसन ने रेफरी की भूमिका में थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version